क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः सड़क दुर्घटना में चिकित्सक की मौत, 45 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे

चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत एआरटीओ कार्यालय से समीप मंगलवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 42 वर्षीय चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस और पुलिस के पहुंचने तक तकरीबन 45 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया।


गंजबसनी निवासी डा. आशुतोष उपाध्याय पुत्र डा. श्यामनारायण उपाध्याय जंसो की मड़‌‌ई (छौरा) पर अपना मकान बनाकर रहते थे। वहीं निजी प्रैक्टिस भी करते थे। मंगलवार को चंदौली से अपना काम कर वापस लौट रहे थे। एआरटीओ कार्यालय के समीप मुगलसराय की तरफ से आ रही स्कार्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर पड़े। दोनों पैर बुरी तरह से टूट गए। राहगीरों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। चिकित्सक 45 मिनट तक सड़क पर ही औंधे मुंह पड़े रहे। बाद में पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Back to top button
error: Content is protected !!