ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बीएसए ने तीन स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, तीन शिक्षामित्रों से मांगा स्पष्टीकरण

चंदौली। बीएसए सचिन कुमार ने शनिवार को सदर ब्लॉक के तीन प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति देखी। इस दौरान तीन शिक्षामित्र हस्ताक्षर बनाकर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। इस पर बीएसए ने तीनों से स्पष्टीकरण मांगा है।

 

बीएसए सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर पहुंचे। यहां सभी शिक्षक एवं शिक्षामित्र समय पर उपस्थित पाए गए। बीएसए ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से शैक्षिक प्रश्न पूछे और उनकी उत्तर क्षमता की जांच की। उन्होंने शिक्षकों को बेहतर शिक्षण वातावरण बनाने, विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को सुधारने और नियमित पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच की और खुद भी भोजन का स्वाद चखकर संतोष व्यक्त किया।

इसके बाद बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय माधवपुर का निरीक्षण किया। जांच में शिक्षामित्र उषा देवी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने के बावजूद विद्यालय से अनुपस्थित पाई गईं। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि वे अस्वस्थता के कारण दवा लेने गई हैं। हालांकि बीएसए ने इस अनाधिकृत अनुपस्थिति को गंभीर मानते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। विद्यालय में अन्य शिक्षक उपस्थित पाए गए और मध्याह्न भोजन की व्यवस्था सामान्य पाई गई।

 

अंत में बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर प्रथम का निरीक्षण किया। यहां शिक्षामित्र संतोष कुमार सिंह और रीना देवी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने के बाद अनुपस्थित पाए गए। जबकि शेष शिक्षक उपस्थित थे और बच्चे मध्यान्ह भोजन ग्रहण कर रहे थे। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षामित्रों से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने स्वयं भोजन की गुणवत्ता की जांच की और उसे मानक के अनुरूप पाया। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई, अनुशासन, शिक्षण व्यवस्था और विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

 

Back to top button