क्राइमचंदौली

Chandauli News : पुलिस व स्वाट टीम के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, साथी फरार, चोरी की 13 बाइकें बरामद, ये हैं गाड़ियों के नंबर

चंदौली। पुलिस व स्वाट टीम ने सर्विलांस की मदद से बबुरी थाना क्षेत्र के बौरी चौराहे के समीप दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनका एक साथी फरार हो गया। उनकी निशानदेही पर चोरी की 13 बाइकें बरामद की। शातिर चोर चंदौली, मिर्जापुर से बाइकों की चोरी कर बिहार में बेच देते थे। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस लगी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर बौरी चौराहे होते हुए कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। वहीं सटीक लोकेशन के अनुसार घेरेबंदी कर उन्हें धर-दबोचा। उनके पास से दो बाइकें बरामद की गईं। चोरों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग जिन दो बाइकों से चल रहे हैं, वह चोरी की हैं। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइकों से चलते हैं। हमारा साथी बाइक से कूदकर फरार हो गया। तीनो व्यक्ति मिलकर जनपद मिर्जापुर व जनपद वाराणसी व मुगलसराय चन्दौली के भीड भाड वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चुराते तथा चोरी की मोटर साइकिल को छुपा कर कही रख देते हैं। अच्छे खरीदार की तलाश करके मोटर साइकिल को बेच देते हैं। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि 11 और चोरी की मोटर साइकिल को ग्राम चितौडी चन्द्रप्रभा माइनर के बगल में नलकूप खंडहर में रखा है। यह स्थान मिर्जापुर जिले के बार्डर के पास एकांत में है। इसलिए कभी किसी की नजर नहीं जाती है। पुलिस ने चोरों के बताए आधार पर 11 वाहन बरामद किए। गिरफ्तार चोर राजू व सुनील बिहार प्रांत के भभुआ जिले के रामगढ़ थाना के महुअर गांव के रहने वाले हैं।

जानिये बरामद बाइकों के बारे में

1. मोटरसाइकिल वाहन एवेन्जर UP 65 CH 9423 रंग डार्कब्लू (फर्जी नम्बर प्लेट) वाहन पर अंकित वास्तविक चेचिस नं0 MD2A85CZ6GCL50434 वाहन सं0 यूपी 65 सीई 9268 व इंजन नं0 PDZCGL47035
2. अपाची आरटीआर 160 बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर अंकित वास्तविक चेचिस नं0 MD634AE85M2D06283 गाडी नं0 यूपी 63 AR 1419 इंजन नं0 AE8DM2905869
3. मोटर साइकिल पल्सर वाहन सं0-BR 01 BP 1991 (फर्जी नम्बर प्लेट) अंकित चेचिस नम्बर MD2A11CZ7FCG51387 वाहन संख्या – JH 03 N 9617 व इंजन न0-DHZCFG26077 ,
4. पैसन प्रो ब्लैक कलर वाहन संख्या UP 61 Z 7798 (फर्जी नम्बर प्लेट) अंकित चेचिस नम्बर –MBLHA10AWDHF81919 को चेक किया गया तो वाहन संख्या BR 45 C 4322 व जिसका इंजन नं0-HA10ENDHF06560
5. वाहन सं0 UP 63 C 7893 हीरो होण्डा स्पलेण्डर ब्लैक कलर चेचिस नं0-01K20F39197 व इंजन नं0-01K18E37365 ,
6. हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट के वाहन पर अंकित वास्तविक चेचिस नम्बर MBLHAR077HHL28210 वाहन सं0 UP 67 U 9203 व इजन नं0HA10AGHHL229187 ,
7. वाहन सं0 BR45B5149 हीरो होण्डा पैसन प्रो ब्लैक कलर चेचिस नं0-MBLH10EWBGE33041व इंजन नं0 HA10EDBGE13580,
8. बजाज पल्सर 150 सीसी कलर रेड ब्लैक बिना नम्बर प्लेट की वाहन चेचिस नम्बर MD2A11CZ9GRA43739 वाहन सं0UP 65 CF 7932 व इंजन नम्बर DHZRGA43903,
9. मोपेड TVS XL 100 ब्लैक कलर बिना नम्बर के मोपेड/लुना चेचिस नम्बर MD621DP19H3C17094 वाहन सं0 UP67 S 8315
10. मोपेड TVS XL 100 ब्लैक रेड कलर बिना नम्बर के मोपेड/लुना को चेचिस नम्बर मे केवल MD प्रदर्शित है जिसके आगे अपठनीय है
11. होण्डा साइन ग्रे कलर बिना नम्बर प्लेट के चेचिस नम्बर-ME4JC651EF7105197 वाहन संख्या UP 65 CA 5080 इंजन नम्बर –JC65E70157663
12. वाहन संख्या UP 65 CN 3811 हिरो होण्डा ब्लैक कलर (फर्जी नम्बर प्लेट) अंकित वास्तविक चेचिस नं0MBLHAR078JHF45709 वाहन संख्या UP65 DD 4566 व इंजन नं0 HA10AGJHF54914
13. मोपेड TVS XL 100 ब्लैक कलर बिना नम्बर के मोपेड/लुना को चेचिस नम्बर अपठनीय व इंजन नम्बर अपठनीय

Back to top button
error: Content is protected !!