
चंदौली। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस अपराधियों व अराजक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में रविवार को एक ही दिन में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 28 वारंटियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। इससे लोगों में खौफ पैदा करने वाले अपराधी अब खुद खौफजदा हैं।
गिरफ्तारी का थानावार विवरण
थाना अलीनगर-
- सीताराम हरिजन पुत्र राज कुमार नि0 धपरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
- लालचन्द्र पुत्र खिचडू यादव निवासी आलमपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
- राधेश्याम पुत्र बाली चरण चमार निवासी कुछमन थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
- पारस राम पुत्र स्व0 राम सेवक राम नि0 गोधना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
थाना इलिया-
- मुन्ना पुत्र जंगी हरिजन निवासी ग्राम इलिया थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
थाना कन्दवा-
- सुनील कुमार पुत्र रामसूरत निवासी ग्राम पटखौली थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
थाना चकिया-
- रियाज पुत्र स्वदेशी निवासी ग्राम लतीफशाह थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
- राजकुमार पुत्र नरोत्तम मल्लाह निवासी ग्राम लतीफशाह थाना चकिया जनपद चन्दौली।
कोतवाली चन्दौली-
- रामाश्रय उर्फ कल्लू पुत्र मुरली निवासी नेगुरा थाना व जनपद चन्दौली ।
- नरायन चौहान पुत्र सेवा चौहान निवासी नेगुरा थाना व जनपद चन्दौली ।
- रामपति पुत्र उमाराव निवासी ग्राम बर्थरा खुर्द थाना व जनपद चन्दौली ।
- अजय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी वार्ड न0 03 कस्बा सैयदराजा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
थाना सैयदराजा-
- राम अवथ राम पुत्र देवकी राम निवासी ग्राम जमुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
- सुभाष शर्मा पुत्र रामविलास शर्मा निवासी तेजोपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
- सुभाष चौहान पुत्र किशोर चौहान निवासी ग्राम सुण्डेहरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
- राजकुमार चौहान पुत्र रामपती चौहान निवासी सुण्डेहरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
- जित्तू चौहान पुत्र किशोरी चौहान निवासी सुण्डेहरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
थाना मुगलसराय-
- मदन यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी ग्राम धरना थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
- राम बचन पुत्र मदन निवासीग्राम धरना थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
- जितेन्द्र कुमार पटेल पुत्र स्व0 लालचन्द पटेल निवासी रतनपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
- अजय सिंह चौहान पुत्र सारनाथ निवासी ग्राम हनुमानपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
- शिव प्रकाश उर्फ गोरख यादव निवासी ग्राम सहजौर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
- मु0 परवेज पुत्र मो0 सिद्दिक निवासी ग्राम दुलहीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
थाना बलुआ-
- संदीप कुमार उर्फ पप्पू पुत्र उमाशंकर राम नि0 रईया थाना बलुआ जनपद चन्दौली
- किशोर पुत्र बब्बन नि0 पंडितपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली
- शशिकांत उर्फ कमला यादव पुत्र चम्मन यादव नि0 हरधन जुडा थाना बलुआ जनपद चन्दौली
- प्यारे राजभर पुत्र कुमार राजभर नि0 काँवर थाना बलुआ जनपद चन्दौली
थाना बबुरी-
28. मोहम्मद मुख्तार पुत्र मोहम्मद खलील निवासी ग्राम डबरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली।