क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: पुलिस और स्वाट टीम ने 5648.4 लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, शराब की कीमत 65 लाख रुपये

चंदौली । अलीनगर और स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम ने पंजाब से बिहार के लिए परिवहन की जा रही 5648.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई है।

एसपी आदित्य लांग्हे ने पुलिस को मिली इस कामयाबी को पत्रकारों के साथ साझा करते हुए बताया कि 14 मार्च की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। टीम ने सिन्धीपुल पर ट्रक नंबर JH-02-P9868 को रोका और जांच की। ट्रक में तिरपाल से ढकी 50 बोरी पुट्टी के नीचे 5648.4 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। इसमें विभिन्न प्रकार की शराब शामिल थी। IMPERIAL BLUE और MCDOWELLS की बोतलें, जो केवल पंजाब में बेची जाती हैं।

गिरफ्तार आरोपी, सुखदेव सिंह, निवासी गुरदासपुर, पंजाब, ने पूछताछ में बताया कि वह सस्ते दामों पर शराब खरीद कर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था। इससे उसे भारी मुनाफा मिलता था।

इस मामले में थाना अलीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम ने इस सफलता को तस्करी के खिलाफ सख्त कदम के रूप में देखा है।

Back to top button
error: Content is protected !!