
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत मैनाताली में बुधवार को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त 21 वर्षीय कोमल के रूप में हुई है, जो बिहार के बाढ़ जिले की रहने वाली थी। उसकी शादी दो महीने पहले छपरा के मूल निवासी रोहित सिंह से हुई थी, जो डीडीयू जंक्शन पर वेंडरिंग का काम करता है। रोहित की यह दूसरी शादी थी। पहली पत्नी शादी के कुछ दिनों बाद ही जेवर आदि लेकर फरार हो गई थी।
रोहित ने सुबह पत्नी से कहा था कि तैयार रहना, वाराणसी घूमने चलेंगे। पत्नी ने भी उसकी बात पर सहमति जताई । रोहित स्टेशन से घर आया तो दरवाजा भीतर से बंद था। खिड़की से झांककर देखा तो कोमल का शव कमरे में फंदे से लटक रहा था। सूचना पर मुगलसराय कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह भीतर दाखिल हुए। मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।