
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचपेड़वा गांव में शनिवार सुबह करीब 11 बजे अज्ञात चोरों ने एक व्यापारी की दुकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पीड़ित व्यापारी औसाफ अहमद ने बताया कि उन्होंने सुबह करीब 10 बजे दुकान खोली और बाइक को बगल में खड़ा कर अंदर बैठ गए थे। इसी दौरान चोर बाइक स्टार्ट कर भाग निकले। शोर मचाने और पीछा करने के बावजूद व्यापारी बाइक वापस पाने में असफल रहे।
औसाफ अहमद के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब उन्हें नुकसान हुआ है। इससे पहले भी उनकी दुकान से करीब एक लाख रुपये की चोरी हो चुकी है।
घटना की जानकारी तुरंत 112 डायल टीम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी अलीनगर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि चोरी की सूचना मिल चुकी है, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।