
Chandauli News: क्षेत्रीय लोगों के यातायात का प्रमुख केंद्र धानापुर बस स्टैंड जहां से चहनियां, जमानिया, कमालपुर, मुगलसराय, पड़ाव और बनारस कैंट सहित कई मार्गों के लिए वाहन नियमित रूप से चलते हैं, वहां यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है।विशेष रूप से महिला यात्रियों को शौचालय की सुविधा न होने के कारण भारी असुविधा झेलनी पड़ती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मुद्दे को कई बार जनप्रतिनिधियों के सामने उठाया गया, लेकिन अब तक केवल आश्वासन के अलावा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।लगातार उपेक्षा से नाराज नागरिकों में आक्रोश की भावना बढ़ती जा रही है और वे शीघ्र समाधान की मांग कर रहे हैं।

