ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : दिवाली व छठ की तैयारी शुरू, पोखरा व घाटों की सफाई शुरू, व्रती महिलाओं के ठहरने की रहेगी व्यवस्था

चंदौली। दिवाली व छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। जय मां काली सेवा समिति सहदुल्लापुर चकिया के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रविवार को चकिया काली जी मंदिर परिसर स्थित पोखरे की सफाई शुरू की। समिति की ओर से छठ पूजा करने आने वाली व्रती महिलाओं के ठहरने की भी व्यवस्था कराई जाएगी।

 

समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया कि छठ पूजा के कुछ दिनों पहले से ही मां काली जी मंदिर परिसर में स्थित पोखरे की साफ सफाई को पूरा कर लिया जाएगा। समिति के संरक्षक गुरुदेव चौहान ने बताया कि छठ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। दिवाली के समय से छठ की तैयारी शुरू हो जाती है। दिवाली के 6 दिन बाद छठ पूजा बड़े धूमधाम से मां काली जी मंदिर परिसर के पोखरे में मनाया जाता है। इस पर्व की तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। बताया कि छठ पूजा में कई तरह की तैयारी करनी पड़ती है और इसे एक कठिन व्रत माना जाता है। हिंदू धर्म में छठ पूजा का बहुत अधिक महत्व है। इससे सूर्य देवता के साथ छठी मैया की भी पूजा की जाती है। इस साल 19 अक्टूबर को यह पर्व मनाया जाएगा। साथ ही समिति के संरक्षक गुरुदेव चौहान ने बताया कि दूरदराज से आई व्रती महिलाओं के ठहरने तथा अलाव इत्यादि की व्यवस्था की जाती है। इसमें सबसे ज्यादा सहयोग जय मां काली सेवा समिति के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी के सहयोग से ही संपन्न होता है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!