fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: दामोदरदास पोखरा में मछली पकड़ने गया व्यक्ति डूबा, शव बरामद, पारिवारिक कलह की भी चर्चा

Chandauli News:  मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दामोदरदास पोखरा में गुरुवार को मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सुरेश चौहान (उम्र 40 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय नंदू चौहान निवासी चंधासी के रूप में हुई है।

सुरेश पोखरे के किनारे कटिया से मछली पकड़ रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। तालाब की गहराई अधिक होने के कारण शव को खोजने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर गगनराज सिंह की देखरेख में शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वहीं, स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा भी रही कि सुरेश  पारिवारिक विवाद से मानसिक रूप से परेशान था और संभवतः उसने जानबूझकर तालाब में छलांग लगाई। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल इसे हादसा मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Back to top button