ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे चंदौली के चिकित्सक, दुर्घटना के बाद चालक फरार

चंदौली। सदर कोतवाली अंतर्गत कलेक्ट्रेट के सामने हाईवे पर सोमवार को अपराह्न ट्रक के कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार फिसलते हुए ट्रक के आगे आ गई। कार में सवार जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. एके सिंह बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

 

सड़क हादसे के बाद फोन पर बात करते डा. एके सिंह

पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में तैनात चिकित्सक डा. एके सिंह ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपनी निजी कार से वापस वाराणसी जा रहे थे। कार चिकित्सक की चला रहे थे। कलेक्ट्रेट के पास हाईवे पर ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। कार घूमकर ट्रक के एकदम से आगे आ गई और कुछ दूर तक घिसटती रही। गनीमत रही कि डा. एके सिंह को खरोंच तक नहीं आई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे के चलते हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह यातायात को नियंत्रित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!