ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जाति नहीं, भक्ति के नाते को मानते हैं भगवान, कथा वाचक शिवम शुक्ला ने श्रोताओं को बताई प्रह्लाद की कथा

चंदौली। भगवान जाति को नहीं, बल्कि भक्ति के नाते को मानते हैं। उन्होंने राक्षक के पुत्र प्रह्लाद पर भी अपनी कृपा बरसाई। उक्त बातें श्री वत्सेश्वर महादेव सेवा ट्रस्ट की ओर से मसोई गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान शुक्रवार की रात कथा वाचक शिवम शुक्ला जी महाराज ने कही। उन्होंने श्रोताओं को प्रह्लाद के भक्ति भाव की कथा सुनाई।

चकिया विधायक कैलाश आचार्य, चकिया नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाज सेविका डा. गीता शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कथा का शुभारंभ किया। ट्रस्ट की ओर से अतिथियों व कथा के मध्य में पहुंचे इलिया स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डा. अरविंद पांडेय का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कथा वाचक ने कहा कि भगवान की कृपा केवल देवताओं पर ही नहीं होती है। भगवान अपने भक्तों में भेदभाव नहीं करते हैं और जाति नहीं, बल्कि भक्ति के नाते को मानते हैं। प्रभु ने राक्षस के पुत्र प्रह्लाद पर कृपा की, क्योंकि वे राक्षस कुल में पैदा होने के बावजूद नारायण के अनन्य भक्त थे। कथा के दौरान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री शुक्ल ने कहा कि भगवान भक्तों के कल्याण के लिए मानव रूप धारण कर धरती पर आते हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!