वाराणसी

Varanasi News: BHU हॉस्टल में फिर बवाल, बिरला और राजाराम मोहन राय छात्रावास के छात्रों के बीच जमकर हुई मारपीट, देर रात चले ईंट पत्थर

वाराणसी: बीएचयू में इन दिनों किसी न किसी चीज को लेकर बवाल जा दौर जारी है। वहीं बुधवार की रात एकबार फिर छात्रों के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ। ये बवाल तब शुरू हुआ जब राजाराम मोहन छात्रावास के एक छात्र को बिरला सी के छात्रों ने मारपीट दिया। वहीं मारपीट की घटना के कुछ देर के बाद ही दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। और जमकर ईंट पत्थर चलने लगा। उधर सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे।

बता दें कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बिरला और राजाराम मोहन राय छात्रावास के छात्रों के बीच बुधवार की देर रात मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र नहीं माने और उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालांकि मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

वहीं कुछ देर छात्र समझ कर वापस अपने छात्रावास लौट गए। लेकिन कुछ देर बाद दोनों छात्रावासों के छात्रों में गाली गलौज शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे। छात्र छात्रावास की छतों से एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे हैं। मौके पर पुलिस तैनात है।

Back to top button
error: Content is protected !!