क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली को थी आजमगढ़ बनाने की तैयारी, 16 सौ लीटर एथनाल के साथ तीन गिरफ्तार

चंदौली। विधानसभा चुनाव व आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद सक्रिय हुई पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को अलीनगर थाने के नसीरपुर पट्टी गांव में सड़क किनारे स्थित अहाते से भारी मात्रा में मिलावटी शराब बनाने के सामान के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से 1600 लीटर एथनाल के साथ ही एक कार व बुलेट बाइक मिली। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

पुलिस को सूचना मिली कि नसीरपुर पट्टी गांव में अवैध शराब बनाने का काम चल रहा है। इस पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर गांव में सड़क किनारे स्थित पप्पू यादव के अहाते में छापेमारी की। इस दौरान मिलावटी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला 1600 लीटर एथनाल बरामद किया गया। वहीं अलीनगर के वार्ड नंबर पांच निवासी श्रवण चौहान, मीरजापुर के जमालपुर थाने के हरकी सहजनी गांव निवासी अनीश चौहान व नसीरपुर निवासी पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक मारुती ओमनी कार, बुलेट समेत दो बाइक भी मिली। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने आशंका जताई है कि एथनाल से मिलावटी शराब बनाई जा सकती थी। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी रही। पुलिस व आबकारी टीम में निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, आबकारी निरीक्षक जयप्रकाश पांडेय, शरद कुमार, ओमकारनाथ सिंह, आरसी दिनेश कुमार, अरुणेश कुमार, संतोष कुमार यादव, पुलिस उपनिरीक्षक मुहम्मद जावेद सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र राम मिश्रा, कांस्टेबल अजीत यादव आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!