क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली में दो सड़क हादसे: बस-मैजिक टक्कर में चालक की मौत, कार दुर्घटना में बुआ-भांजा गंभीर

 

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों ने हड़कंप मचा दिया। पहला हादसा नवीन मंडी के समीप हुआ, जहां बस और मैजिक की जोरदार टक्कर में 22 वर्षीय चालक विशाल कुमार की मौत हो गई। बताया जाता है कि नियमताबाद ब्लॉक के देवई खरगीपुर निवासी विशाल सब्जी लादकर बिहार से लौट रहा था। नवीन मंडी के पास उसकी मैजिक अनियंत्रित होकर बस से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने किसी तरह उसे बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा, जहां हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दूसरा हादसा लीलापुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां तेज रफ्तार कार दिशा बोर्ड के खंभे से टकरा गई। टक्कर में कार के परखचे उड़ गए और उसमें सवार रोहतास जिले के चेनारी टेकरी निवासी अभिषेक यादव उर्फ गोलू व उनकी बुआ करिश्मा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे नवीन मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। दोनों की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।

Back to top button