ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : टांडाकला-कैथी पांटुन पुल से आवागमन बंद, महाकुंभ के लिए प्रयागराज भेजी जा रहीं लोहे की चादरें, आवागमन में परेशानी

चंदौली। जिले से वाराणसी और मार्कंडेय महादेव धाम से जोड़ने वाला टांडाकला-कैथी पांटून पुल मंगलवार से आवागमन के लिए बंद कर दिया गया। हालांकि, पैदल और दोपहिया वाहन चालक किसी तरह पुल पार कर रहे हैं। चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। यह निर्णय प्रयागराज महाकुंभ के लिए पुल की लोहे की चादरें भेजने के निर्देश के तहत लिया गया है।

 

पुल बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी असुविधा हो रही है। अब मार्कंडेय महादेव धाम जाने के लिए चहनियां मुख्यालय से होकर 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी, जो पहले केवल 10 किलोमीटर थी। इससे न केवल समय और ईंधन का खर्च बढ़ेगा, बल्कि वैकल्पिक मार्ग पर ट्रैफिक की समस्या भी हो सकती है।

 

टांडाकला-कैथी पांटून पुल स्थानीय लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह चंदौली और वाराणसी जिलों को जोड़ने के साथ-साथ हाइवे के जाम और अतिरिक्त खर्च से राहत प्रदान करता है। पुल बंद होने से उन लोगों को विशेष रूप से परेशानी हो रही है, जो रोजाना इस मार्ग का उपयोग करते हैं।

 

घाट दरोगा दीना सिंह ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के स्नान तक यह पुल बंद रहेगा। स्थानीय निवासियों ने जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है, ताकि आवागमन की समस्या से निजात मिल सके।

 

Back to top button
error: Content is protected !!