ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली निवासी दारोगा की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत, प्रतापगढ़ में तैनात थे

शशि प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट

चंदौली।  चहनियां क्षेत्र के गुरेरा गांव निवासी हरिनाथ सिंह की ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से मौत हो गई। वे प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र में 112 डायल सेवा में दारोगा के पद पर तैनात थे। शनिवार को शव उनके पैतृक गांव पहुंचा। सकलडीहा सीओ और बलुआ थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दिवंगत साथी को अंतिम विदाई दी।

 

दारोगा हरिनाथ सिंह शुक्रवार दोपहर ड्यूटी के पश्चात रेस्ट रूम में पानी से मुंह-हाथ धोकर आराम कर रहे थे, तभी अचानक सीने में तेज दर्द उठा और वे गिर पड़े। साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत उजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मृतक दरोगा हरिनाथ सिंह के परिवार में उनकी पत्नी रीता सिंह, एक पुत्र अमन सिंह जो वर्तमान में बीटीसी कर रहे हैं, और एक पुत्री अवंतिका सिंह जो बी.कॉम की पढ़ाई कर रही हैं। अचानक हुई इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

मौत की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव गुरेरा पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना देने के साथ प्रशासनिक सहयोग भी प्रदान किया।

Back to top button
error: Content is protected !!