
चंदौली। जिले के कस्बाई और ग्रामीण अंचलों में ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी वीणावादिनी मां सरस्वती का पूजनोत्सव बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। चहनियां क्षेत्र के सेवढ़ी मरई गांव में आकर्षक पंडाल सजा कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। पूरे दिन भजन-कीर्तन, रामायण पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा।
क्षेत्र के कस्बों, मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। मोहरगंज, रमोली सहित दर्जनों गांवों में पूजन समारोह की धूम रही। सेवढ़ी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने फीता काटकर पूजा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा पर ध्यान देने और गांव की एकता बनाए रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुन्नी राय, गंगा प्रजापति, जमुना प्रसाद, सुनील राय, कुमार राय, विशेश्वर राय, जीनाथ राय, संजय राय, लवकुश राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

