क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: गोल्डन काशी वाटर पार्क में नशे में धुत युवकों ने की मारपीट, भाग खड़े हुए बाउंसर, सुरक्षा पर उठे सवाल

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के महादेवपुर रिंग रोड स्थित गोल्डन काशी वाटर पार्क में सोमवार को नशे में धुत युवकों ने जमकर हंगामा किया। बाइक की चाबी खोने के बाद युवकों ने बवाल मचाया और मारपीट शुरू कर दी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। विवाद बढ़ता देख सुरक्षा में तैनात बाउंसर भी मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि यह वाटर पार्क नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। प्रतिबंध बावजूद नशे की हालत में एंट्री पर संचालकों की लापरवाही उजागर हुई है। पार्क में पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कुछ ही दिन पहले शुरू हुए इस वाटर पार्क पर अब सवाल उठने लगे हैं। एसडीएम मुगलसराय अनुपम मिश्रा ने बताया कि पार्क के संचालन मानकों की जांच कराई जाएगी और खामियां मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!