क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः बोलेरो-स्कार्पियो की जोरदार टक्कर, छू कर निकल गई मौत

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कांटा गांव के समीप शनिवार की दोपहर बोलेरो और स्कार्पियो की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद बोलेरो बीच सड़क पलट गई। संयोग अच्छा था कि दोनों वाहन में सवार सभी चार लोग बाल-बाल बच गए। राहगीरों और ग्रामीणों ने बोरेले में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
हलुआ गांव निवासिनी 25 वर्षीय पूजा अपने भाइयों बबलू 22 वर्ष और कन्हैया 28 वर्ष से साथ बोलेरो से अपने ससुराल मिर्जापुर जिले के चुनार जा रही थी। इसी दौरान कांटा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कोर्पियो से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर होते ही बोलेरो सड़क पर पलट गई। संयोग अच्छा रहा कि बोलेरो में सवार लोग बाल-बाल बच गए। वहीं बेदहा गांव निवासी स्कोर्पियो चालक भी साफ बच गया। जबकि स्कोर्पियो का अगला टायर फट गया।

Back to top button