ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गश्त के दौरान बाइक की टक्कर में दो चौकी इंचार्ज घायल, अस्पताल में भर्ती

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के इंडियन ऑयल के समीप शनिवार की देर रात पीछे से तेज रफ्तार बाइक चालक ने उप निरीक्षक की बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर बैठे लौंदा चौकी प्रभारी व आलू मिल चौकी प्रभारी घायल हो गए। इनमें एक चौकी प्रभारी को गंभीर चोट लगी है। दोनों घायल उपनिरीक्षकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

लौदा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय व आलू मिल चौकी प्रभारी राजेश सिंह एक मोटरसाइकिल पर बैठकर गश्त करने के लिए अलीनगर कस्बे की ओर जा रहे थे, जैसे ही इंडियन ऑयल गेट के समीप पहुंचे कि पीछे से एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चौकी इंचार्ज की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गई, इनमें दोनों लोग घायल हो गए। लौदा चौकी प्रभारी को गंभीर चोट लगी है। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक चौकी इंचार्ज को मामूली चोट आई है। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि टक्कर मारने वाली मोटरसाइकिल व चालक को थाने लाया गया। जांच की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!