
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सतपोखरी (दुल्हीपुर) इलाके में बीते दो दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता तीन साल के मासूम बच्चे का शव घर के बगल में स्थित एक गड्ढे में उतराया मिला। परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने मासूम के साथ अनहोनी की आशंका जताई है।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में बच्चे के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। गड्ढे में बरसात का पानी जमा होने के कारण डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है।
मुगलसराय कोतवाली पुलिस के अनुसार, 21 जनवरी की शाम करीब 5 बजे सतपोखरी निवासी कलीमुद्दीन ने सूचना दी थी कि उसका तीन साल का बेटा सकलैन घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बच्चे की तलाश में परिजनों द्वारा बताए गए सभी संभावित स्थानों पर छानबीन की गई। इसके साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली।
गुरुवार की शाम लापता मासूम का शव घर के बगल में स्थित एक गड्ढे में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

