
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में शनिवार को हुई हृदयविदारक घटना ने परिवार सहित पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। खेत जुताई के दौरान रोटावेटर में फंसकर 12 वर्षीय समर तिवारी (कृष्णा) पुत्र राकेश तिवारी की मौत हो गई। बालक पांचवीं कक्षा का छात्र था।
शनिवार अपराह्न समर तिवारी के घर के पास ही खेत जुताई हो रही थी। उसका मन ट्रैक्टर पर बैठकर खेत घूमने का हुआ। वह ट्रैक्टर पर बैठ गया। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह रोटावेटर की चपेट में आ गया। हादसे में समर को गंभीर चोटें आईं। परिजन और ग्रामीण तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
मृतक के पिता राकेश तिवारी सवर्ण आर्मी के जिला उपाध्यक्ष हैं। सवर्ण आर्मी जिला अध्यक्ष रत्नेश पाठक सहित सभी सदस्यों ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया है।

