
चंदौली। खरीफ सीजन में किसानों को सुगम रूप से उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने 22 अगस्त 2025 को खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान फसल कृषि केन्द्र और प्रकाश खाद भण्डार में अभिलेख प्रस्तुत न करने पर दोनों दुकानों के प्राधिकार पत्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई है। साथ ही दुकानदारों को एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
इसके अलावा एग्रीजक्शन शहाबगंज में अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। वर्तमान में जनपद में यूरिया 10,754 मैट्रिक टन, डीएपी 2,551 मैट्रिक टन, एनपीके 2,468 मैट्रिक टन तथा एसएसपी 7,805 मैट्रिक टन स्टॉक में उपलब्ध है।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे उर्वरक का प्रयोग वैज्ञानिक सिफारिशों के अनुसार करें, क्योंकि आवश्यकता से अधिक प्रयोग से न केवल खेती की लागत बढ़ती है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता और पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
साथ ही किसानों से कहा गया कि उर्वरक से संबंधित किसी भी समस्या के लिए वे 7839882312 एवं 8318181081 पर संपर्क कर सकते हैं।