चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: क्रॉप कटिंग में 48.87 क्विंटल प्रति हेक्टेयर धान की पैदावार

चंदौली।  कृषि विभाग की ओर से बुधवार को सदर तहसील के अंतर्गत चयनित राजस्व ग्राम डेहरिया में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 मौसम में धान की फसल की क्रॉप कटिंग कराई गई। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव कुमार ने बताया कि 43.3 वर्ग मीटर के सम बाहु त्रिभुज में गाटा संख्या 09 में प्लॉट उपज -20.440 केजी व गाटा संख्या 43 में प्लॉट उपज – 21.890 केजी फसल धान का उत्पादन मिला । कुल 48.87 कुंतल प्रति हेक्टेयर पैदा वार का आकलन किया गया। जिला अपर सांख्यिकी अधिकारी संदीप पटेल, शैलेश यादव ,लेखपाल मनोरमा कुमारी आदि उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!