ख़बरेंचंदौली

चंदौली आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अफसरों संग करेंगे मीटिंग, जानिये पूरा कार्यक्रम  

चंदौली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या तीन अगस्त को चंदौली आएंगे। वे चकिया वन विभाग के गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। वहीं तिलौरी गांव पहुंचकर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार मौर्य़ा के भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है।

 

उपमुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से सोनहुल स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचेंगे। वहां से कार से चकिया वन विश्राम गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। वहां पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग संवाद करेंगे। उसके बाद विभागीय अधिकारियों संग मीटिंग करेंगे। इसके बाद कार से तिलौरी गांव पहुंचकर भाजपा नेता के भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

 

तिलौरी से डिप्टी सीएम सीआरपीएफ कैंप हेलिपैड पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से वाराणसी पुलिस लाइंस हेलिपैड पहुंचेंगे। वहां से कार से सर्किट हाउस जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है।

Back to top button
error: Content is protected !!