ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: कार के शोरूम में घुसकर चोर ने 44 हजार रुपए पर किया हाथ साफ, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

चंदौली।  सदर कोतवाली के समीप कटसिला नहर के पास कार के शोरूम में घुसकर शुक्रवार की रात चोर ने काउंटर में रखें ₹44000 पर हाथ साफ कर दिया। घटना सीसीटीवी में कमरे में कैद है। शोरूम के संचालक अरविंद सिंह ने चोरी की घटना को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है।

शुक्रवार की शाम शोरूम के संचालक व कर्मी काम निबटाने के बाद अपने घर चले गए। मौका पाकर रात करीब सवा 9 बजे के लगभग चोर पीछे के दरवाजे से शोरूम में प्रवेश कर गया। शोरूम के कई स्थानों को खंगालने के बाद जब उसे कुछ नहीं मिला तो काउंटर में रखा ₹44 हजार रुपए लेकर चलता बना। घटना सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद है। स्थानीय लोगों का कहना रहा की जनपद में चोरी की बाढ़ सी आ गई है। आए दिन हो रही चोरी घटनाओं ने आमजन को भयभीत कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना संज्ञान में है जांच पड़ताल की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!