चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

एक्शन में चंदौली पुलिस, 25 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा, तमंचा व कारतूस बरामद

चंदौली। पुलिस ने सोमवार की रात धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के पास से 25 हजार के शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी।

पुलिस को सूचना मिली कि इनामी अपराधी सीएचसी के गेट के समीप मौजूद है। वह कहीं भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीएचसी गेट पर पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। पुलिस को देखकर शातिर तस्कर भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर धर-दबोचा। उसकी पहचान मिर्जापुर जिले के चुनार थाना के चौकिया गांव निवासी सूर्यभान कुमार के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपित शराब तस्करी में संलिप्त रहा। पिछले दिनों पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने सकलडीहा क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई थी। आरोपित अवैध धंधे का मास्टर माइंड है। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार पटेल, कांस्टेबल अनंत राय व कुलदीप कुमार रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!