
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर निवासी 46 वर्षीय हथकरघा संचालक में सोमवार की देर रात घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी ने बताया भारी कर्ज से परेशान होकर पति ने यह कदम उठाया।
दुलहीपुर निवासी सफीउर रहमान घर में ही हथकरघा चला कर जीविकोपार्जन करता था। उसने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। कुछ दिन पहले ही ₹20000 का बिजली बिल भी आ गया, जिससे सफीउर और परेशान हो गया। सोमवार की देर रात घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह पत्नी ने देखा तो उसके होश उड़ गए। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई। पुलिस के अनुसार आर्थिक तंगी और गृह कलह के चलते व्यक्ति के सुसाइड करने की आशंका है मामले की जांच की जा रही है।