
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र में सेमरा पुल के पास एक बड़ा सड़क हादसा होने से बाल-बाल बचा। गुप्ता बिल्डिंग मटेरियल के बगल में जिगना से शहाबगंज की ओर जा रही एक मारुति डिजायर कार स्टीयरिंग फेल होने के चलते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।
बताया जा रहा है कि सफेद रंग की कार का स्टेरिंग अचानक फेल हो गया, जिसके कारण जिगना गांव निवासी चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन खेत में जा पलटा। पीछे से आ रहा बाइक सवार भी टक्कर लगने से गिर गया। सौभाग्य से दोनों को गंभीर चोट नहीं आई और वे सुरक्षित बच गए। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

