
चंदौली। शहाबगंज क्षेत्र स्थित कम्पोजिट विद्यालय करनौल में रविवार देर रात अराजक तत्वों ने खिड़की के रास्ते प्रवेश कर जमकर तोड़फोड़ की। कक्षाओं में लगे पंखों को क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं बच्चों के पठन-पाठन में उपयोग होने वाले ब्लैकबोर्ड भी तोड़ दिए। इसके साथ ही विद्यालय में सुरक्षित रखे गए महत्वपूर्ण अभिलेखों को इधर-उधर फेंककर बिखेर दिया गया।
सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो कमरों की बदहाल स्थिति देखकर स्तब्ध रह गए। दो कक्षों में पंखे टूटे मिले, जबकि एक अन्य कमरे में विद्यालय से संबंधित कागजात बिखरे पड़े थे। घटना की जानकारी होते ही विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णकांत त्रिपाठी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। इस घटना से शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है और उन्होंने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है तथा जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

