चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli news: एक्शन मोड में चंदौली एसपी, अब सैदुपुर चौकी प्रभारी को कर दिया लाइन हाजिर, ये रही वजह

 

चंदौली। एसपी अंकुर अग्रवाल ने सैदुपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला को लाइन हाजिर कर दिया है। वैसे तो छात्रा के साथ दुष्कर्म से जुड़े एक मामले में लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है। लेकिन एसपी का कहना है कि चौकी प्रभारी की और भी कई शिकायतें थी जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई।

 

दरअसल इलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा स्कूल में पढ़ने गई थी। आरोप है कि उसी दौरान दो युवक बाइक से पहुंचे और छात्रा को जबर्दस्ती बाइक पर बैठाकर दूसरे बालिका विद्यालय के ऑफिस में ले गए। वहां पहले से ही वंशनारायण दुबे (70) मौजूद थे। दोनों युवकों व वंशनारायण ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। कुछ दिनों पूर्व उसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना दिसंबर की बताई जा रही। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। वहीं परिजनों संग पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया। पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वंशनारायण दुबे को गिरफ्तार कर लिया। जहां घटना हुई वह स्थान सैदुपुर चौकी अंतर्गत आता है। आरोप है कि पूरा मामला चौकी प्रभारी के संज्ञान में था। उन्होंने पूछताछ के लिए आरोपी को हिरासत में भी लिया था लेकिन बाद में छोड़ दिया। इस मामले में देन लेन बात भी सामने आ रही है। बहरहाल एसपी ने इस गंभीर मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चौकी प्रभारी की लगातार कई शिकायतें मिलीं। उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ या लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!