
रिपोर्ट: बाबू चौहान
Chandauli News: इलिया कस्बे में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन गेट के पास बकछरां, थाना चांद निवासी 40 वर्षीय अजीत पटेल की बाइक अनियंत्रित होकर गेट से टकरा गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
अजीत पटेल चांद बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं और गुरुवार को बनारस से लौटते समय यह दुर्घटना हुई। हादसे में उनके जबड़े पर गहरी चोट और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर घाव आए। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इलिया पुलिस ने बताया कि घायल का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
