ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: आपसी विवाद में बुजुर्ग समेत तीन लोगों की पिटाई, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में गुरुवार की शाम आपसी विवाद में पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के बुजुर्ग श्रीराम मिश्र सहित उनके पुत्र और पोते को काफी चोटें आई हैं। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने कोतवाली चंदौली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

वाजिदपुर निवासी श्रीराम मिश्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनका नाती अभिषेक घर से फॉर्मा लेकर खेत की ओर जा रहा था। फार्मा दूसरे पक्ष के घर के आगे गिर गया। इसी दौरान मामूली कहासुनी के बीच दूसरे पक्ष के गुरुदयाल, कृष्णा, राधेश्याम आदि अभिषेक मिश्र के साथ मारपीट और गाली-गलौच करने लगे। आरोपी लाठी-डंडे और रॉड लेकर घर में घुस आए और श्रीराम मिश्र और उनके पुत्र जयशंकर मिश्र को भी पीटा। वहीं मारपीट के दौरान अभिषेक मिश्र का मोबाइल भी जमीन पर गिरकर टूट गया। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली चंदौली में नामजद तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button