fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: अश्लील फोटो वायरल होने पर विवाहिता ने लगाई फांसी, दो लोगों पर गंभीर आरोप; पुलिस जांच में जुटी

चंदौली।  धानापुर थाना क्षेत्र के बेवदा गांव में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त सोनी देवी, पत्नी विजय कुमार शर्मा के रूप में हुई है। आरोप है कि गांव के ही दो युवकों ने महिला की अश्लील तस्वीरें व्हाट्सएप पर वायरल की थीं, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया।

घटना रविवार देर रात लगभग 1 बजे की है। सोनी देवी ने अपने घर में छत की कुंडी से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार वालों की नींद खुली तो उन्होंने शव को फंदे से लटका देखा और तुरंत धानापुर पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शरद गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल भेजा गया।

मृतका के पति विजय कुमार ने धानापुर थाना में दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें व्हाट्सएप पर वायरल की गई थीं, जिससे मानसिक रूप से टूटकर उसने आत्महत्या कर ली।

थाना प्रभारी शरद गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Back to top button