
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले युवक को मौके से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस के अनुसार सोमवार को करीब 1:30 बजे, कुरहना रिंग रोड से लगभग 50 मीटर पहले एक युवक भारी वाहनों को रोककर हाथ में डंडा लेकर चालकों को धमका रहा था और उनसे जबरन पैसे वसूल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दीपक यादव उर्फ धर्मेंद्र यादव पुत्र पुन्नवासी यादव, निवासी ग्राम सैदपुरा, थाना मुगलसराय के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। आरोपी के विरुद्ध थाना अलीनगर में मुकदमा संख्या 323/205, धारा 308(3) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव (चौकी प्रभारी आलूमील), उप निरीक्षक अनिल पासवान, और हेड कांस्टेबल दीपक त्रिपाठी शामिल रहे।