चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

चंदौली जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को लगा झटका, चार ब्लाकों में नहीं खुला खाता, सपा का दबदबा

चंदौली। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृहजनपद और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र में जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को जोरदार झटका लगा है। यहां सत्ताधारी पार्टी ने सभी 35 सीटों पर समर्थित प्रत्याशी उतारे थे। लेकिन पार्टी दहाई की संख्या भी पार नहीं कर सकी और मजह आठ सीटों पर सिमट कर रह गई है। चार ब्लाकों में तो पार्टी का सूपड़ा ही साफ हो गया है। जबकि सपा ने अपना दबदबा कायम करते हुए सर्वाधिक 14 सीटों पर जीत दर्ज की है। पंचायत चुनाव को आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा था। ऐसे में चुनाव परिणाम भाजपा के लिए सबक से कम नहीं।

महज आठ सीटों पर सिमटी भाजपा
जिला पंचायत चुनाव में भाजपा आठ सीटों पर सिमट कर रह गई है। इसके इतर सपा उम्मीदवारों ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है। बहुजन समाज पार्टी का खराब प्रदर्शन जारी है और पार्टी उम्मीदवार चार सीटों पर ही जीत दर्ज कर सके हैं। जिला पंचायत की सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। जबकि भागीदारी मोर्चा और समाजवादी जनवादी के प्रत्याशियों ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है।

चार ब्लाकों में भाजपा का सूपड़ा साफ, मुगलसराय विधान सभा में डूबी लुटिया
चार विकास खंडों नियामताबाद, धानापुर, शहाबगंज और नौगढ़ ब्लाक में पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका और सभी सेक्टरों में हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके अतिरिक्त बहरनी ब्लाक में सर्वाधिक तीन, चहनिया में दो, सदर, सकलडीहा और चकिया ब्लाक में एक-एक सीट पर जीत दर्ज कर प्रत्याशियों ने लाज बचाई है। सबसे खराब स्थिति मुगलसराय विधान सभा में देखने को मिली है। यहां जिला पंचायत की तकरीबन दस सीटों में मजह एक सीट पर पार्टी उम्मीदवार को जीत मिली है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!