
रिपोर्ट: बाबू चौहान
चंदौली। सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए शहाबगंज थाना परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक प्रभुनाथ यादव ने की, जिसमें पूजा समितियों के पदाधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि आस्था और विद्या के इस पर्व में किसी भी तरह की अराजकता, हुड़दंग या अशोभनीय गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने डीजे संचालकों और पूजा समितियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन या पूजा के दौरान डीजे पर अश्लील गाने बजाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा विद्या, संस्कार और अनुशासन का पर्व है, इसमें फूहड़ता की कोई जगह नहीं है। ध्वनि प्रदूषण के मानकों के उल्लंघन या आपत्तिजनक प्रदर्शन की स्थिति में डीजे वाहन और उपकरण जब्त कर कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमांव, एकौना, लटाव, ठेकहा, राजुपुर, मसोरी और जेंगूरी सहित कुल 16 प्रमुख स्थानों पर माता सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इन सभी स्थलों के लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। पूजा और विसर्जन के दौरान पुलिस बल की निरंतर गश्त रहेगी। साथ ही, पूजा समितियों से पंडालों में स्वयंसेवक तैनात करने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।
पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भगदड़ मचाने या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिस बल तैनात रहेगा।
बैठक में उप निरीक्षक संगम द्विवेदी, शिवपूजन सिंह, प्रेम सिंह, रामचन्द्र शाही, प्रहलाद उपाध्याय सहित राजू चौहान, संजय मौर्य और शिवम चौहान समेत कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाने का संकल्प लिया।

