fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, नकदी बरामद

चंदौली।  सैयदराजा पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी बरामद की है। गिरफ्तारी शनिवार सुबह सैयदराजा रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के नीचे की गई। इनके पास से 6,500 रुपये नकद बरामद हुए।

 शादी के नाम पर करती थीं ठगी
15 जून को गुजरात निवासी मगा भाई ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि कुछ लोगों ने शादी कराने के नाम पर उसको ठगा है।  11 जून को माया कुमारी, लालू यादव और अन्य लोग सैयदराजा स्थित गायत्री परिवार ट्रस्ट मंदिर के पास आए और उससे दो लाख रुपये ले लिए। उसी दिन शादी भी कराई गई, लेकिन अगले दिन विदाई के बाद, रास्ते में आरोपियों ने उसकी पत्नी माया को जबरन गाड़ी से उतार लिया और धमकी देकर भाग गए। बाद में पीड़ित को पता चला कि शादी सिर्फ धोखाधड़ी की साजिश थी।

गिरफ्तार अभियुक्ताएं

  1. माया कुमारी पुत्री राजा राम, निवासी अधौरा पांडेय, थाना भभुआ, जिला भभुआ (बिहार)
  2. मुन्नी उर्फ मुनिया पत्नी नगानी साह, निवासी ग्राम रुपपुर, थाना भभुआ, जिला भभुआ

Back to top button