
चंदौली। चंदौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 52.100 किलोग्राम गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग ₹13 लाख बताई जा रही है। लीलापुर फाटक हाईवे के पास पुलिस को सफलता मिली।
मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की टाटा मांजा कार (MP21ZF0001) बिना आगे नंबर प्लेट और पीछे वीआईपी नंबर प्लेट लगी हुई है, जो चोरी की है और अवैध माल लेकर वाराणसी की ओर जा रही है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने वाहन को वाजिदपुर मार्ग पर नेशनल हाईवे पर रोक लिया।
कार की तलाशी में सेब की पेटियों और दो कपड़े के थैलों में रखा कुल 52.100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। मौके से वाहन चालक चांद बाबू पुत्र खली कुंज्जजमा, निवासी वार्ड नंबर 15, सुभाष नगर, सैदपुर (गाजीपुर), उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह यह गांजा बिहार से लेकर मध्य प्रदेश के कटनी जिले में गाड़ी मालिक के पास पहुंचाने जा रहा था। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी लंबा है — गाजीपुर, मऊ आदि जिलों में उस पर हत्या के प्रयास, चोरी, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट सहित 10 से अधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
- प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह
- उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह
- कॉन्स्टेबल रूपेश दुबे, प्रियेश यादव

