fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : राजकीय डिग्री कालेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन, प्राचार्य बोलीं, व्यक्तित्व के विकास के लिए अनुशासन जरूरी

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कालेज के प्राचार्य व शिक्षकों ने नई छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्हें जीवन में आगे बढ़ने और व्यक्तित्व विकास का तरीका बताया।

 

महाविद्यालय की संरक्षण व प्राचार्य प्रोफेसर संगीता ने कहा कि कालेज छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व, शिक्षा एवं ज्ञान के विकास के लिए समुचित अवसर उपलब्ध कराता है, जिसे निरतंर अध्ययन, संसाधनों का उचित उपयोग और अनुशासन से प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों ने अपने विभाग से सम्बंधित शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक क्रियाकलापों से परिचय कराया। इसके अंतर्गत परिषदीय कार्यक्रम, सांस्कृतिक परिषद, पर्यावरणीय गतिविधि, शास्ता मंडल, परीक्षा सम्बंधित, क्रीड़ा, राष्ट्रीय सेवा योजना,  रोवर्स-रेंजर्स मतदाता जागरूकता, छात्रवृत्ति, पुस्तकालय, एन्टी रैंगिंग आदि के बाबत जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन आईक्यूएसी प्रभारी डा. मिथिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया। इस दौरान डा. कलावती,  संतोष कुमार, डा. अमिता सिंह, डा. संतोष कुमार यादव, डा. शमशेर बहादुर एवं विश्व प्रकाश शुक्ल सहित प्राध्यापकगण, राणा प्रताप सिंह,  देवेंद्र बहादुर सिंह, विपीन शर्मा,  श्यामजन्म सोनकर आदि उपस्थित रहे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन रमाकांत गौड़ और मीडिया संबंधित कार्य डा. सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया।

 

Back to top button