fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : योग मैराथन में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने लगाई दौड़, लोगों में जगाई रुचि

चंदौली। नौंवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह कार्यक्रम के तहत पीडीडीयू नगर में सोमवार को योग मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, पतंजली योग समिति के शिक्षकों व युवा भारत किसान समिति के सदस्यों के साथ भाग लिया। इसके जरिए देश की प्राचीन योग पद्धति के बाबत लोगों को जागरूक किया।

 

योग मैराथन में कापी संख्या में  आयुष विभाग से प्रभारी चिकित्साधिकारी,फार्मेसिस्ट, स्वास्थ कर्मचारी,योग प्रशिक्षक,पतंजलि योग संस्थान से योगाचार्य,पतंजलि योग पीठ व अन्य कई संगठन से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए। योग मैराथन का नेतृत्व मंत्री व मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने किया। मैराथन दौड़ में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. भावना द्विवेदी, रमेश योगी, प्रोफेसर केके0 द्विवेदी,  डा..युगल किशोर पांडे, डा. मनीष मिश्रा, डा.आरके शर्मा, योगाचार्य शुभम, निवर्तमान प्रदेश महासचिव – डा. बालमुकुंद प्रसाद, डा. अरविंद पांडेय, नोडल डा. श्याम सुंदर नीरज, डा.दिनेश यादव, डा. प्रमोद,  डा. एसके सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!