
चंदौली। धानापुर पुलिस ने मंगलवार की शाम मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करने वाले को धर दबोचा। आरोपितों ने अपने करकट नुमा घर में भूसे के बीच तकरीबन 30 किलो गांजा रखा था। लेकिन पुलिस ने न सिर्फ मादक पदार्थ की खेप पकड़ी बल्कि आरोपित को भी धर दबोचा। हालांकि एक अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक निखिल सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी ओदरा गारोपुर थाना धानापुर का रहने वाला है।
एएसपी दयाराम ने बताया कि धानापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ओदरा गांव में निखिल सिंह पुत्र राजेश सिंह की कोल्ड ड्रिंक की दुकान के पास करकट के भूसे वाले घर से 29 किग्रा 900 ग्राम गांजा बरामद किया। निखिल सिंह को पकड़ लिया गया जबकि एक आरोपित भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में उन निरीक्षक राजकुमार यादव, सत्यप्रकाश, चक्रवर्ती अजय, रामनिवास यादव शामिल रहे।