
चंदौली। अलीनगर क्षेत्र के गोधना मोड़ स्थित मेटिस हास्पिटल में सीओ राजीव सिसौदिया के नेतृत्व में रविवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की। कार्रवाई से अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस को अस्पताल में अनैतिक क्रियाकलापों की सूचना मिली थी। एसपी के निर्देश के बाद सीओ ने भारी फोर्स के साथ रेड की। हालांकि पुलिस के साथ कुछ खास नहीं लगा।
एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि मेटिस हास्पिटल में अनैतिक क्रियाकलाप चल रहे हैं। आमतौर पर होटलों में इस तरह की गतिविधियों की शिकायतें मिलती रहती हैं। लेकिन अस्पताल में ऐसे मामले की शिकायत थोड़ी हैरान करने वाली थी। लिहाजा सघन निरीक्षण के निर्देश दिए गए। सीओ राजीव सिसौदिया के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस और महिला थाना प्रभारी की टीम ने छापेमारी की। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ ठोस नहीं लग सका। हालांकि अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने को पुलिस पूरी तरह कटिबद्ध और अलर्ट है। यदि कहीं से भी इस तरह की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।