ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चकिया कस्बे में 22 वर्षीय युवक का मिला शव, सीसीटीवी फुटेज में दिखी आखिरी हलचल

Chandauli News: चकिया कस्बा स्थित झंडा गली चौक के पास गुरुवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त चंदन विश्वकर्मा (22 वर्ष), पुत्र रामदास विश्वकर्मा, निवासी ग्राम ददरा, थाना बबुरी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार चंदन इन दिनों अपनी बुआ रेनू के घर लालपुर में रह रहा था। पारिवारिक अनबन के चलते वह बुधवार की रात घर से निकल गया था। अगली सुबह उसका शव झंडा गली चौक के पास एक चबूतरे पर पड़ा मिला।

सूचना पाकर चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पास के सीसीटीवी फुटेज में चंदन अकेले चबूतरे पर बैठते और फिर लेटते हुए दिखा, इसके बाद वह दोबारा नहीं उठा।

फिलहाल युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और हर पहलू से जांच में जुटी है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है, वहीं स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!