क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मनबढ़ ने युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, सिर पर लगे 7–8 टांके

चंदौली मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के रतनपुर गांव में मंगलवार को मनबढ़ युवक ने धारदार हथियार से युवक पर हमला कर दिया। आदित्य पांडेय 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया, सिर पर 7–8 टांके लगाने पड़े। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।

पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवक मनबढ़ किस्म का है। आरोप है कि उसकी स्थानीय पुलिस से गहरी साठगांठ होने के कारण वह पूर्व में भी नारियल काटने वाले धारदार हथियार से कुछ लोगों पर हमला कर चुका है, लेकिन उसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।

पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Back to top button