चंदौलीराज्य/जिलासंस्कृति एवं ज्योतिष

डैडीज इंटरनेशनल स्कूल की पहल: दसवीं बार अयोध्या धाम के लिए निःशुल्क तीर्थयात्रा बस रवाना

 

चंदौली। सामाजिक एवं धर्मार्थ पहल के तहत डैडीज इंटरनेशनल स्कूल एंड हॉस्टल, बिशुनपुरा (कांटा) की ओर संचालित निःशुल्क तीर्थयात्रा सेवा के अंतर्गत शनिवार,  को विद्यालय परिसर से ट्रैवलर बस दसवीं बार अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई।

यह मासिक सेवा डॉ. विनय प्रकाश तिवारी (LTP कैलकुलेटर के संस्थापक और शेयर मार्केट विशेषज्ञ) और डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव  के निर्देशन में चलाई जा रही है। विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है और इंटरमीडिएट स्तर तक की शिक्षा प्रदान करता है।

प्रस्थान अवसर पर बंशीधर तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, अनुपम चतुर्वेदी, शैलेश तिवारी, प्रियंका मौर्या, रामधनी सिंह, सावित्री सिंह, नवीन विश्वकर्मा, दयानन्द मिश्रा के साथ-साथ विनीत दुबे, सुमित वर्मा, अमित शुक्ला, पवन तिवारी, पुष्पा गिरि एवं विद्यालय टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस निःशुल्क बस सेवा के माध्यम से पूर्व में मथुरा की यात्रा कराई जा चुकी है। आगामी कार्यक्रमों में बागेश्वर धाम, खजुराहो एवं मैहर देवी (सतना) सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा भी प्रस्तावित है।

Back to top button
error: Content is protected !!