
चंदौली। घोसी उपचुनाव के दौरान मऊ के जिलाधिकारी को ट्वीटर पर पोस्ट कर खुली धमकी दी गई। डीएम को धमकाने वाला रिंकू चंदौली के पीडीडीयू नगर का रहने वाला है। उसने ज्योति यादव के नाम से ट्विटर अकाउंट बनाकर जिलाधिकारी मऊ को धमकी दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पीडीडीयू नगर निवासी रिंकू यादव पुत्र कैलाश यादव ने ट्वीटर हैंडलर के जरिये डीएम को धमकी दी। घोसी उपचुनाव में सपा वोटरों पर लाठीचार्ज व वोट देने के अधिकार से वंचित करने पर सपा की सरकार आने पर नौकरी जाने की धमकी दी गई थी। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। वहीं मुगलसराय कोतवाली पुलिस व साइबर सेल ने अकाउंट को खंगालना शुरू किया तो पता चला ज्योति यादव के नाम से आईडी रिंकू यादव चलाता है। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने समेत अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।