
रिपोर्ट: बाबू चौहान
Chandauli News: शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसीकृत पुरवा गांव में गुरुवार को भूत-प्रेत के विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सभी का इलाज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष से विशाल (25), मस्तु सोनकर (63) और राजेंद्र (50) जबकि दूसरे पक्ष से सुरज (25) व रामचंद्र (30) घायल हुए हैं। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर मिल गई है, जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

