fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : भाजपाजनों ने पीडीडीयू नगर में निकाली अमृत कलश यात्रा, ईओ को सौंपा ज्ञापन

चंदौली। भाजपा कार्यकर्ताओं व नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा सुभाष पार्क में सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुई, जो नगर पालिका इंटर कालेज परिसर में पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई। इस दौरान देश की आजादी के लिए अपनी प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को याद किया गया। उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि दी गई।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के दौरान भाजपा दीनदयालनगर के कार्यकर्ताओं ने वार्डों में घर घर जाकर एक चुटकी मिट्टी या चावल मांगकर 25 कलश एकत्र किए थे। यात्रा में शामिल विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि कलश दिल्ली पहुंचाया जाना है। वहां भारत भर से कलशों में भर कर लाई गई मिट्टी से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया। कार्यक्रम में चेयरमैन सोनू किन्नर, अनिल गुप्ता गुड्डू, किरन शर्मा, आलोक वरुण, सुधीर घोष, बाबला मुखर्जी,  गीता रानी गुप्ता, ज्योति जायसवाल, रीना तिवारी, भरत चौहान, कुन्दन सिंह, राजीव सेठ, रंजन शाह, जेपी गुप्ता, चंद्रकांत तिवारी, सुरेन्द्र चौहान, प्रभु यादव, राजेश चौहान, अंशु चतुर्वेदी, लक्ष्मण जायसवाल,  राशिद, रोशन, दीनू यादव, मनोज, भानू तिवारी, महेन्द्र पटेल, सुनील शर्मा, राजीव गुप्ता, पंकज जायसवाल, वंशनारायण, रामप्रसाद, राहुल सोनकर, राकेश कन्नौजिया, महेंद्र चौहान आदि शामिल रहे।

 

Back to top button